मोहनलालगंज : प्रदेश में महिलाओं, बालिकाओं के साथ होने वाले आपराधिक मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। एक ओर प्रदेश सरकार यूपी को महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित बताती है वहीँ दूसरी और दिन-प्रतिदिन महिलाओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाएँ इन दावों की पोल खोलती नजर आती हैं। जिसके चलते अब सरकार जगह-जगह जागरुकता अभियान चला रही है।

 

कल राजधानी लखनऊ में मोहनलाल गंज क्षेत्र के स्टूडेंट पुलिस कैडेट ने राजकीय हाईस्कूल ग्राम पंचायत मस्तीपुर में बालक एवं बालिकाओं के लिए जागरुकता अभियान चलाया। इस मौके पर एडिशनल एसपी हिरदेश कुमार, एसआई धर्मेंद्र यादव, एसआई स्वाति सिंह, प्रधान मस्तीपुर सूर्य कुमार द्विवेदी समेत स्कूल के सभी बालक एवं बालिकाएं मौजूद रही।

इस जागरूकता अभियान में सभी बच्चों को 101 पुलिस हेल्प लाइन के बारे में बताया गया। साथ ही किसी भी तरह की मुसीबत में 101 पर डायल कर समस्या की जानकारी देने को भी कहा गया। इस अभियान के दौरान बालिकाओ को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ ही मुसीबत के वक्त खुद को बचाने के तरीकों के बारे में भी बताया गया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *