मोहनलालगंज : सिसेण्डी मे होने वाली दस दिवसीय प्राचीन रामलीला का राम बारात, राजतिलक व संस्कृति कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। सिसेण्डी मे नब्बे वर्षो से निरंतर होने वाली रामलीला मे गाँव के ही लोग पात्र बनते है, रामलीला का आयोजन सिसेण्डी राम लीला समिति के द्वारा आयोजित की जाती है, शरदीय नवरात्र से शुरू होने वाली रामलीला का समापन शनिवार को हुआ, रामलीला के अंतिम दिन रात बरात व राम का राजतिलक किया गया, रामलीला को समापन के अवसर पर रामलीला के कलाकारो को बसपा नेता नागेश्वर द्विवेदी, राकेश जायसवाल व सब्बू शुक्ला ने अंगवस्त्र देकर संमानित किया।
कार्यक्रम मे बसपा नेता प्रधान सूर्य कुमार दुबेदी, राकेश जायसवाल, सब्बू शुक्ला, डाक्टर अनूप पाण्डेय, मेला प्रबंधक सत्यम दीक्षित, प्रदीप सिंह, बुद्ध सेन आनंद, राजीव त्रिवेदी, नलनीश दीक्षित, सुभाष सिंह, शुसील सिंह, सरविंद निर्मल, दिलीप सिंह, शीलू सिंह, ओंकार सिंह, व्यास रामदत्त सिंह, अविलाष दीक्षित, आशुतोष बाजपेई एवम् बडी संख्या मे लोग मौजूद रहे।