लखनऊ: सूबे की योगी सरकार लाख वादे करती है कि हमारा यूपी विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक दर्दनाक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जो योगी सरकार के सभी वादों को झूठा साबित करता नज़र आ रहा है। हमीरपुर शहर में एक 75 साल का बुजुर्ग बरसात के समय में पानी भरने के लिए केन नदी जाता है, और वंहा के दलदल में फँस जाता है। घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव के लोग मौके पर इकट्ठे हो जाते है और लाठी डंडों की मदद से बुजुर्ग को दलदल से बाहर निकालते है। आपको बता दें कई घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बुजुर्ग की जान बचाई जा सकी।

75 साल भी नहीं बदली गांव की तस्वीर
जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिले के देहात का इलाका आजादी के 75 साल बाद भी जस के तस हैं। कहा जाता है कि यहां आज भी पानी समेत कई मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। लोग साइकिल और बैल गाड़ियों द्वारा केन नदी से पानी भरकर लाते हैं, जिसका इस्तेमाल घरों में किया जाता है। यह इलाका बीहड़ भी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *