लखनऊ: सूबे की योगी सरकार लाख वादे करती है कि हमारा यूपी विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक दर्दनाक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जो योगी सरकार के सभी वादों को झूठा साबित करता नज़र आ रहा है। हमीरपुर शहर में एक 75 साल का बुजुर्ग बरसात के समय में पानी भरने के लिए केन नदी जाता है, और वंहा के दलदल में फँस जाता है। घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव के लोग मौके पर इकट्ठे हो जाते है और लाठी डंडों की मदद से बुजुर्ग को दलदल से बाहर निकालते है। आपको बता दें कई घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बुजुर्ग की जान बचाई जा सकी।
UP : पानी भरने गए 2 बुजुर्ग दलदल में फंसे, केन नदी के किनारे जुटी भीड़, घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन।
◆ Video हमीरपुर ज़िले का है। #ViralVideo pic.twitter.com/XCRtazykPV
— News24 (@news24tvchannel) October 9, 2022
75 साल भी नहीं बदली गांव की तस्वीर
जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिले के देहात का इलाका आजादी के 75 साल बाद भी जस के तस हैं। कहा जाता है कि यहां आज भी पानी समेत कई मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। लोग साइकिल और बैल गाड़ियों द्वारा केन नदी से पानी भरकर लाते हैं, जिसका इस्तेमाल घरों में किया जाता है। यह इलाका बीहड़ भी है।