लखनऊ: लखनऊ पुलिस की बड़ी कामयाबी। विभूतिखंड इलाके के कठौता चौराहे से शनिवार शाम को ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही शिक्षिका को ऑटो से अगवा कर गैंगरेप करने वाला मुख्य आरोपी इमरान पुलिस मुठभेड़ में घायल। DCP पूर्वी प्राची सिंह ने बताया की, मुखबिर से गैंगरेप के मुख्य आरोपी इमरान के कठौता इलाके में होने की जानकारी मिली थी। मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेरा बंदी कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: दोस्त ने पार्क में बुलाकर छात्रा से किया रेप, 15 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
पुलिस ने बुधवार सुबह कठौता झील के पास बाइक पर इमरान को जाते हुए दिखा। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। आरोपी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इमरान के पास से 32 बोर की पिस्टल और कारतूस बरामद किया है। आरोपी मूल रूप से नानपारा बहराइच का रहने वाला है, वह लखनऊ के विनम्रखंड में किराए पर रहकर ऑटो चलाता है। बतादें गैंगरेप के एक आरोपी आकाश को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था।