लखनऊ : इस साल हुए विधानसभा में बुरी तरह हारने के बाद बीएसपी एक बार फिर धमाकेदार वापसी की तैयारी में जुट गई है। जिसके मद्दे नजर बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पार्टी के सिपहसलारों के साथ बैठक की। निकाय चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती में आज यानी शनिवार को लखनऊ पार्टी कार्यालय में एक अहम बैठक बुलाई। इस बैठक में प्रदेश भर के सभी पदाधिकारी, सेक्टर प्रभारी और विधानसभा अध्यक्ष समेत जोनल कोऑर्डिनेटर मौजूद रहे। बीसपी को ओर से बुलाई गई इस बैठक में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ लोगों को चुनाव से जुडी अह्म जिम्मेदारी भी सौंपी गई। पार्टी पदाधिकारियों को सम्बोदित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभी को चुनाव में पूरी मुस्तैदी के साथ लड़ने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें : UP: अवैध निर्माण पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, लखनऊ LDA से मांगी रिपोर्ट
मायावती ने सभी को लोगों के बीच जाकर पार्टी का प्रचार काने के साथ ही बसपा को बीजेपी के समक्ष एक मजबूत विकल्प बानाने के लिए जरुरी दिशा – निर्देश भी दिये। मायावती ने सभी को क्षेत्र वार छोटी – छोटी कैडर मीटिंग कर लोगों को बीजेपी सरकार की ओर से पैदा की गई सभी समस्याओं को लेकर जागरूक करने को भी कहा। मायावती ने आगे BJP और RSS पर निशाना साधते हुए कहा की, लोगों ने अच्छे दिन के चक्कर में बीजेपी को सत्ता सौंपी थी लेकिन अब जनता इनसे काफी दुःखी है। देश में प्रचण्ड महंगाई , गरीबी , बेरोजगारी , हिंसा , तनाव व अव्यवस्था से लोगों का ध्यान भटकाने के लिएही ही BJP और RSS ने मिलकर जनसंख्या नीति व धर्मान्तरण आदि का बेसुरा राग आलापना शुरू कर दिया है। यह बीजेपी की एक सोंची समझी रणनीति है, जिससे हमें सावधान रहकर अपने मूवमेंट को आगे बढ़ाना है। हमें लोगों को बताना है की, हमारी (बसपा) सरकार बनने पर ही उनको न्याय तथा उनके सभी दुःखों व समस्याओं का हल संभव है।