Deepotsav 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज अयोध्या जाने वाले हैं। इस दौरान वो चार घंटे अयोध्या में बिताएंगे, जहाँ वे रामलला के दर्शन करने के बाद दीप जलाएंगे। दीप जलाने के बाद रामलला की आरती कर उनका राज्याभिषेक करेंगे। तकरीबन दो साल दो माह बाद यह दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में होंगे। बतौर प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को बेहद खास माना जा रहा है। राजनीतिक विशेषज्ञ और वरिष्ठ पत्रकारों की माने तो, आगामी चुनाव में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। प्रधानमंत्री की इस यात्रा से भाजपा लोगों को यह बताना चाहती है की, हम अपने वादों से अपने एजेंडे से कभी पीछे नहीं हटते।

यह भी पढ़ें : Narak Chaturdashi: परेशानियों से चाहिये निजात, तो नरक चतुर्दशी पर करें ये खास उपाय 

राजनीतिक विशेषज्ञों का यह भी कहना है, पीएम मोदी की अयोध्या यात्रा 2023 और 2024 के चुनाव से पहले आस्थावान हिंदुओं को यह स्मरण कराने का प्रयास है कि उनके परिजनों के बलिदानों को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। दीपोत्सव के इस भव्य कार्यक्रम से लोगों को यह विश्वास दिलाने की कोशिश है कि भाजपा सरकार के लिए सनातन संस्कृति उनकी आत्मा से जुड़ी है। विशेषज्ञों का कहना है की, मोदी की अयोध्या यात्रा लोगों को डबल इंजन सरकार के फायदे, विकास की रफ्तार के साथ ही भाजपा के आस्था, विरासत, संस्कृति एवं आध्यात्मिक संकल्प पर लोगों को विश्वास देती नजर आ रही है। अब देखना ये है की, आगामी चुनाव में प्रधनमंत्री मोदी की इस यात्रा से भाजपा को कितना फायदा होता है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *