लखनऊ : राजधनी लखनऊ का चर्चित लुलु मॉल एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाया हुआ है। इस बार उसके चर्चा का विषय कुछ और नहीं बल्कि त्यौहारों में मिलने वाला ऑफर है। दरसल रविवार यानि आज दोपहर से सोशल मीडिया पर मॉल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला स्क्योरिटी गार्ड और कर्मचारियों पर छूट का फर्जी विज्ञापन देने का आरोप लगा रही है। उसका कहना कि मिड नाइट से सुबह चार बजे तक 50 प्रतिशत फ्लैट छूट का ऑफर कहने के बाद भी छूट नहीं दिया जा रहा है। मॉल प्रबंधन अपने फायदे के लिए ग्राहकों का समय और पैसा बर्बाद कर रही है। महिला के विरोध के बाद कई अन्य ग्राहक भी प्रबंधन के इस प्रचार के विरोध में आ गए। जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने प्रबंधन से बात करने को कहा। 3 घंटे तक चले इस मंगमे को रोकने के लिए प्रबंधन की और से कोई भी नहीं पहुंचा।
एक बार फिर सुर्खियों में आया लुलु मॉल ,ऑफर देख खरीदारी करने गई महिला से अभद्रता . रात 12 से 4 तक 50% छूट का वादा फर्जी, भ्रामक प्रचार पर पहुंचे ग्राहकों ने 3 घंटे तक किया हंगामा . #lulumall #Lucknow #UttarPradesh #viralvideos2022 #WATCH @Uppolice pic.twitter.com/ekKfD7a20z
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) October 23, 2022
यह भी पढ़ें : Bollywood: सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से लिखी चिट्ठी, जैकलीन फर्नांडीस को बताया निर्दोष
बतादें, लुलु मॉल शनिवार को रात भर खुलने और मॉल में मिड नाइट 50 फीसदी फ्लैट छूट देने का विज्ञापन सोशल मीडिया और न्यूज पेपर में दिया गया था। इसको लेकर रात में वहां ग्राहकों की भारी भीड़ जमा हो गई। जब ग्राहकों ने सामान पर बिल कराना शुरू किया तो जानकारी हुई कि छूट सिर्फ चुनिंदा चीजों पर ही मिलेगी। जिसे लेकर ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया।