T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 का रविवार (23 अक्टूबर) भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों मिली हार का हिसाब चुकता कर देश का सर गर्व से ऊँचा कर दिया। भारत को मिली इस शनदार जीत के बाद पूरा भारत दोहरा जश्न मना रहा है। टॉस हार कर पहले बल्ले बाजी करते हुए पकिस्तान 20 ओवर में महज 159 रन ही बना पाई।
For his stunning match-winning knock, @imVkohli bags the Player of the Match award. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/mc9usehEuY #TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/xF7LfA4Od5
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
वहीँ जवाबी पारी खेलते हुए भारत ने चार विकेट से जीत हांसिल कर ली। कोहली के नाबाद 82 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला आखिरी गेंद पर जीता। कोहली और पंड्या ने पांचवें विकेट के लिए 112 रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई। वहीँ अर्शदीप सिंह की धमाकेदार गेंद बाजी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में ही बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हार्दिक पंड्या ने भी 30 रन देकर पकिस्तान के तीन विकेट चटकाए।