लखनऊ (जीके न्यूज) : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को 1090 चौराहे पर छोटी दिवाली पर केंद्रीय राज्यमंत्री और “नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का” के संचालक की ओर से एक-एक दिया नशे के अंधेरे के खिलाफ जलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति ठाकुर नेहा सिंह और भाजपा नेत्री डा. प्रियंका मौर्य ने चौराहे पर रंगोली से हिन्दुस्तानियों नशा छोड़ो और भारत का नक्शा केसरिया, सफेद और हरे रंग से सजाया था । जिसमे हिन्दुस्तानियों – नशा – छोड़ो तीनों रंगो से मिलाकर तिरंगा की झलक दे रहा था ।
इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने एक एक दीप जलाकर नशे के अंधकार को मिटाने का संकल्प लिया। केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा “हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो” की मुहिम में सभी लोग शामिल होकर देश को नशे से बचाओ। उन्होनें कहा कि “एक दिया इस दिवाली नशे के अंधेरे के खिलाफ जलाओ”।
इस मौके पर लोकसभा प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रजापति, पूर्व जिला उपाध्यक्ष केके अवस्थी, सिद्धार्थ पांडे डंपी, केंद्रीय राज्यमंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह, चेयरमैन निखिल मिश्रा उर्फ टोटी महाराज,प्रमोद रावत, फतेहपुर जिला प्रभारी अंशु सिंह, उन्नाव के ब्राम्हण युवजन सभा से विकास तिवारी सहित हमीरपुर,लखीमपुर,बाराबंकी,सीतापुर,रायबरेली,प्रयागराज ,उन्नाव जनपद से 75 और लखनऊ से 75 लोग शामिल हुए ।