लखनऊ : लखनऊ साइबर क्राइम टीम की बड़ी कामियाबी 146 करोड़ की फ्राड में शामिल एक और आरोपी गिरफ्तार। लखनऊ में हजरतगंज स्थित यूपी कोआपरेटिव बैंक (UPCB) से 146 करोड़ का साइबर फ्राड करने वाले 25 हजार के इनामी साइबर एक्सपर्ट सतीश कुमार को साइबर क्राइम थाने की टीम ने रविवार शाम लखनऊ इंजीनियरिंग कालेज चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। काकोरी के कर्झन गांव का रहने वाला सतीश घटना को अंजाम देने के बाद दिल्ली भाग गया था और साथियों से वाट्सएप कॉल से संपर्क में था।

यह भी पढ़ें : मोहनलालगंज: प्रांतीय महामंत्री ने सफाई कर्मचारियों को बांटे उपहार व मिठाई

एसपी साइबर क्राइम त्रिवेणी सिंह ने बताया कि, बैंक के खाते से रुपये ट्रांसफर करने में उसकी अहम भूमिका है। वह साइबर का अच्छा जानकार है। उसके साथियों ज्ञानदेव पाल, रवि सिंह वर्मा और उमेश कुमार गिरी की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम इस साइबर फ्राड मामले के मुख्य आरोपी पूर्व बैंक प्रबंधक आरएस दुबे और बिल्डर गंगा सागर चौहान को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *