Lucknow : राजधानी लखनऊ में मडिय़ांव के फैजुल्लागंज मे वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद पथराव शुरू हो गया। यूवकों की चीखपुकार पर लोगों को इकठ्ठा होते देख एक पक्ष के युवक दूसरे पक्ष पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। एडीसीपी उत्तरी अभिजित आर शंकर ने बताय की, मंगलवार शाम को फैजुल्लागंज नयापुरवा निवासी समर, अभिलाष, धीरज और अमन अपने साथियों के साथ गली में खड़ा था। तभी पास ही रहने वाला करन अपने साथियों के साथ गली से गुजरा, जिसको लेकर दोनों में गाली-गलौज, मारपीट के साथ ही पथराव शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें : Lucknow : एक बार फिर बढ़े प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, आज से लागू होंगी नई दरें
चीखपुकार सुनकर इलाके के लोग एकत्र होने लगे, जिसे देख दूसरी तरफ से यूवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में छर्रे लगने से अभिलाष की पीठ बुरी तरह से झुलस गई, जबकि धीरज और अमन छर्रे लगे से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उचपार के लिए अस्लपात में भर्ती कराया वहीं, दूसरे पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र का माहौल देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। एडीसीपी के मुताबिक, करन और समर के बीच पिछले दो साल से वर्चस्व को लेकर विवाद चला आ रहा है। मड़ियांव इंस्पेक्टर अनिल कुमार के मुताबिक 12 बोर के तमंचे से फायर की गई है। आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।