Lucknow : मोहनलालगंज के बिलहिया खेड़ा के पास नहर में बुधवार सुबह जल सेना में वेल्डर पद से रिटायर्ड 62 वर्षीय बुजुर्ग का शव पड़ा मिलने से हडकंप मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर से शव को बाहर निकाल कर मृतक के पास मिली पर्स से शव की शिनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : Lucknow : वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में पथराव व फायरिंग, गोली लगने से 3 घायल 

पुलिस के मुताबिक मोहनलाल गंज के बिलहिया खेड़ा के पास बुधवार सुबह ग्रामीणों ने सड़क के किनारे खून से लथपथ बुजुर्ग का शव पडा देखा। मृतक की गर्दन पीछे से किसी धारदार हथियार से काटी गई है। मृतक के दाये हाथ पर धारदार हथियार के गहरे घाव है। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि बुजुर्ग की हत्या कर शव लाकर मोहनलालगंज मे फेंका गया है। मौके पर संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले न ही खून बिखरा मिला है। जानकारी के मुताबीक, मृतक बुजुर्ग मूल रूप से रूपनगर जौनपुर का रहने वाला है और सर्विस के दौरान मुबंई में बस गया था । बताया जा रहा है कि मृतक कृष्णानगर के महाराजापुरम में बेटे राजकुमार संग रह रहा था। पुलिस का कहना है परिवार के लोगों के आने के बाद दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। खुलासे के लिये क्राइम ब्रांच,सर्विलांस समेत पुलिस की कई टीमें लगायी गयी हैं ।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *