लखनऊ (जीके न्यूज) : आशियाना थाना क्षेत्र में स्थित 108 और 102 एंबुलेंस सेवाओं को संचालित करने वाली एजेंसी में कार्यरत हजारों कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट (जैकेट) देने के लिए एजेंसी ने दो वेंडरो को ऑर्डर किया था । एजेंसी के प्रभारी ने दोनों वेंडरो से समय पर गिफ्ट ना मिलने पर आशियाना कोतवाली में दोनों वेंडरो के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं . आशियाना में स्थित 108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवाओं का संचालन करने वाली एजेंसी हैं और उत्तर प्रदेश में एम्बुलेंस सेवाओं का संचालन करती है।

यह भी पढ़ें : मोहनलालगंज क्राइम : मर्चेंट नेवी से रिटायर बुजुर्ग का नहर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस 

एजेंसी के कार्यालय प्रभारी कमलाकन्नन एस ने पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि, दिवाली के मौके पर कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट (जैकेट ) बाटनें के लिए मुरादाबाद के एचएमएफ इंडस्ट्रीज, घोसीपुरा और लखनऊ के रकाबगंज में स्थित मेसर्स ताज ट्रेडर्स को आर्डर दिया था। दोनों कंपनियों ने 15 अक्टूबर तक दिवाली गिफ्ट (जैकेट) की डिलीवरी देने की बात कही, जिसकी सहमती के लिए 4 अक्टूबर को ईमेल के जरिए दी गयी थी। जबकि मेसर्स ताज ट्रेडर्स, रकाबगंज ने 15 अक्टूबर तक डिलीवरी के लिए ईमेल सहमति दी गयी थी। दोनों ही वेंडर्स ने डिलीवरी का वादा करके धोखे से भुगतान करा लिया और संस्था को धोखे में रखकर दिवाली गिफ्ट (जैकेट) की डिलीवरी नहीं दी । उन्होनें बताया कि 108 और 102 एम्बुलेंसों में कार्यरत कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट (जैकेट) का वितरण नहीं किया जा सका। संस्था में कार्यरत करीब 20 हजार कर्मचारियों में रोष व्याप्त है । आशियाना इंस्पेक्टर अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि एससीएम हेड की तहरीर पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर मामलें की जांच की जा रही हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *