(T20 World Cup) खेल : एक बार फिर भारत ने पहना जीत का सहरा। दूसरे टी20 मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रनो से हराया। सिडनी में गुरूवार को भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ अपना दूसरा T20 World Cup खेल रही थी। टॉस जीत कर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
For his superb batting display, @surya_14kumar bags the Player of the Match award as #TeamIndia beat Netherlands to seal their 2⃣nd win of the #T20WorldCup. 👏👏 #INDvNED
Scorecard 👉 https://t.co/Zmq1ap148Q pic.twitter.com/4ocyzx7i3k
— BCCI (@BCCI) October 27, 2022
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए नीदरलैंड की टीम महज 123 रन पर ही ढेर हो गई। इस मैच में रोहित शर्मा ने 53 रन, विराट कोहली ने 62 रन और सूर्यकुमार यादव ने 51 रन की नाबाद पारी खेली। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 में पहले स्थान पर पहुंच गई है।