टेक्नोलॉजी : चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi को भारत ने गुड बॉय कह दिया है। Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपने फाइनेंशियल कारोबार को बंद कर दिया है, टेक्नोलॉजी साइट TechCrunch और मीडीया रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी ने Mi Pay और Mi Credit एप को अपने एप स्टोर और गूगल प्ले-स्टोर से हटा लिया है। हालांकि कंपनी की ओर से इसको लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा गया कहा गया है।
यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक किसान की मौत
बता दें कि भारत में टैक्स को लेकर Xiaomi के खिलाफ जांच चल रही है। शाओमी के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत मामला चल रहा है। भारत में Xiaomi के सभी बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है, जिनमें करीब 5,500 करोड़ रुपये है। शाओमी ने इस मामले को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया।