लखनऊ : मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में दिन तीन पहले डिफेंस नेवी से रिटायर्ड नंदलाल तिवारी की हुयी हत्या का पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीमो ने शुक्रवार को खुलासा करते हुये मुख्य आरोपी समेत उसके दो साथियों को पीजीआई इलाके से घटना में प्रयुक्त कार ,क्लच वायर, दो चाकू समेत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
एडीसीपी दक्षिणी मनीषा सिहं ने बताया बीते बुधवार की सुबह मोहनलालगंज के बेल्हियाखेड़ा गांव के बाहर सड़क किनारे खाई में डिफेंस नेवी से रिटायर्ड नंद लाल तिवारी(62वर्ष)निवासी रूपपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर का खून से लतपथ हत्या कर फेका गया शव पड़ा मिला था, मृतक के बेटे राज कुमार ने अपनी बुआ के नाती रजनीश मिश्रा समेत एक अज्ञात पर चोरी से खाते से निकाले गये पांच लाख रूपये की देनदारी से बचने के लिये पिता नंदलाल की हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था . जिसके बाद से हत्याकांड के सफल अनावरण के लिये इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे के नेतृत्व में एसएसआई बेचू सिंह यादव, सब इंस्पेक्टर राहुल त्रिपाठी समेत पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीमो को लगाया गया था। टीमो ने मुख्य आरोपी रजनीश मिश्रा निवासी भोलापुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ को पीजीआई इलाके से गिरफ्तार कर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो वो टूट गया ओर बताया दादी के सगे भाई नंदलाल के बेटे राजकुमार के जेल में रहने के दौरान एटीएम का प्रयोग कर चोरी से उसने खाते से पांच लाख निकाल लिये थे, राजकुमार धनतेरस के एक दिन पहले जेल से छुटने के बाद खाते से पैसे निकालने की जानकारी होने के बाद से नंदलाल पैसे वापस करने का दबाव बना रहे थे और ना देने पर मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की धमकी भी दे रहे थे, परेशान होकर उसने रिश्तेदार नंदलाल की हत्या की साजिश रचने के साथ अपने दो साथियों चंदन गौड़ व प्रदीप कहार निवासीगण भौसनपुर थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ के साथ मगंलवार की शाम लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में किराये के मकान में रहने वाले रिश्तेदार नंदलाल के घर पहुंचा ओर धोखे से उन्हे अपने साथ कार में बिठाकर साथ लेकर मोहनलालगंज आया .
यह भी पढ़ें : भारत में बंद हुआ चाइनीज कंपनी Xiaomi का कारोबार, बैंक खाते भी हुए फ्रीज
जहां बेल्हियाखेड़ा सड़क पर सूनसान स्थान पर पहुंचने पर कार के म्यूजिक सिस्टम का स्पीकर तेज कर दिया, जिसके बाद पीछे बैठे प्रदीप ने क्लच वायर से नंदलाल का गला कस दिया ओर उसने व चंदन ने चाकुओ से सिर में ताबड़तोड़ कई वार कर व गर्दन रेत कर मौत के घाट उतार दिया,जिसके बाद तीनो नंद लाल का शव सड़क किनारे खाई में फेक कर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने मुख्य आरोपी रजनीश की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार, क्लच वायर समेत फरार दोनो आरोपी चंदन व प्रदीप को वृदावंन पुलिस चौकी के पास शहीद पथ के नीचे बने अण्डरपास से धर दबोचा। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया मुख्य आरोपी समेत दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
एक-एक लाख रूपये देने का लालच देकर किया हत्या के लिये राजी:-
मुख्य आरोपी रजनीश ने बताया उसकी गांव में लोहे की बड़ी दुकान है,जिसमें चंदन गौड़ व प्रदीप कहार वेल्डिगं का काम करते थे,उसने दोनो को रिश्तेदार नंदलाल की हत्या के बदले एक एक लाख रूपये देने का लालच देकर तैयार किया था,पैसो का लालच मिला तो दोनो काम के लिये राजी हो गये ओर मगंलवार को प्रतापगढ से उसके साथ लखनऊ आ गये,जहां उसने हत्या की घटना को अजांम देने के लिये दुकान से एक बड़ा व छोटा चाकु खरीदा ओर क्लच वायर भी खरीदा था।हत्या करने के बाद घर आकर तीनो कार में फैला खून पानी से धुलने के बाद सो गये थे।