लखनऊ : आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया हैं । कोर्ट के आदेश पर आशियाना पुलिस ने शनिवार को ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामलें की जांच शुरु कर दी हैं। महेश कुमार अपने परिवार के साथ आशियाना के सेक्टर- एम में रहते हैं। उन्होनें लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उनके परिचित हरदोई निवासी विपुल गुप्ता ने 6 फरवरी 2021 को अपने साथी राजू सक्सेना के बारे में बताया और वह उसकी नौकरी रेलवे में लगवा देंगें। पीड़ित ने जालसाजों की बातों में आकर नौकरी लगवाने के लिए कहा। 15 फरवरी , 2021 को करीब 4 बजे विपुल ने हरदोई के बालामऊ कछौना में स्थित अपनी दुकान शिव शक्ति इण्टरप्राइजेज पर अपने साथी राजू सक्सेना और उनके बेटे प्रियांशू सक्सेना से मिलवाया।
यह भी पढ़ें : KRK ने रितेश देशमुख पर किया कटाक्ष, कहा: उनकी फिल्म से बेहतर होती है रील्स
बातचीत के दौरान तीन लाख रुपयों में नौकरी लगवाने और नियुक्ति पत्र देने की बात तय हुई। राजू सक्सेना ने फॉर्म सहित अन्य खर्चा बताकर बीस हजार रुपये ले लिए और फॉर्म में हस्ताक्षर करवा कर जमा करने की बात कही। कुछ दिनों बाद जालसाजों ने पीड़ित से मेडिकल परिक्षण के नाम पर पांच हजार रुपये लिए। पीड़ित का कहना है कि 30/07/2021 को 12 बजे आरोपी उसके घर आकर नियुक्ति पत्र देकर एक लाख सत्तर हजार रूपये नगद लिये। इस तरह आरोपियों ने एक लाख पिन्चान्नवे हजार रूपया नगद लिया गया हैं। महेश ने बताया कि आरोपियों द्वारा दिया गया ज्वाइनिंग लेटर को पढ़ा और देखा गया तो ज्ञात हुआ कि उस लेटर पर नियुक्ति की तारीख 15 दिन पूर्व समाप्त हो चुकी थी। आरोपियों से शिकायत करने पर उन्होनें तारिख बढ़वाने की बात कही। जिसके बाद जानकारी हुई कि उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। पीड़ित के रुपये वापस मांगने पर आरोपी उसे जातिसूचक गालियां देते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित का आरोप है कि आशियाना कोतवाली में शिकायत करी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। परेशान होकर उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आशियाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन नामजद सहित 3 से 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी हैं ।