लखनऊ (जीके न्यूज) : मोहनलालगंज कस्बे में स्थित सिग्मा अस्पताल में बुधवार को महिला के गर्भाशय से ट्यूमर को निकाला गया। बच्चेदानी को बिना निकाले ही यह ट्यूमर पहली बार निकाला जा सका है। इस ट्यूमर का आकार बच्चे के सिर के बराबर था। गर्माशय से पांच छोटे छोटे ट्यूमर भी निकले है।आपरेशन के बाद महिला पूरी तरह स्वस्थ है। रायबरेली के मोहम्मदाबाद के राजापुर कोटवा निवासी वसीम बानो (29) ने बताया पिछले काफी दिनों से उसे माहवारी में अनियमितता, पेशाब और मल में रूकावट जैसी कई परेशानी हो रही थी। लगातार वजन भी बढ़ रहा था। डॉक्टरों की सलाह पर जांच कराई गर्भाशय में ट्यूमर होने की बात निकलकर सामने आई तो डॉक्टरों ने जीवन बचाने के लिये बच्चेदानी हमेशा के लिये बाहर निकालने की बात कही,तो परिवार के लोग सकते में आ गयें।
यह भी पड़ें : लखनऊ: भ्रष्टाचार और कालाबाजारी के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा- प्रो सुनीता मिश्रा
जिसके बाद महिला को साथ लेकर परिजन मोहनलालगज कस्बे में स्थित सिग्मा अस्पताल पहुंचे जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ गरिमा चौधरी से मिलकर बिना बच्चेदानी निकाले हुये ट्यूमर का आपरेशन किये जाने की बात कही तो डाक्टर गरिमा चौधरी ने महिला की जांचे कराने के बाद सर्जन डाक्टर सुन्दारिका यादव से चर्चा के बाद परिवार को बिना बच्चेदानी निकाले ट्युमर को आपरेशन कर बाहर निकाले जाने का आश्वासन दिया,जिसके बाद परिजनो ने महिला मरीज को आपरेशन के लिये अस्पताल मे भर्ती करा दिया,बुधवार को डा०गरिमा चौधरी की निगरानी में सर्जन डॉ.सुन्दारिका यादव, डाक्टर एस के यादव ने ओटी टीम के साथ महिला वसीम बानो का सफल आपरेशन करते हुये गर्भाशय से बच्चे के सिर के आकार के एक ट्यूमर सहित पांच छोटे-छोटे ट्यूमर बाहर निकाले।डा०गरिमा चौधरी ने बताया आपरेशन के बाद महिला पूरी तरह स्वस्थ है।वही महिला का आपरेशन सफल होने के बाद पति जाकिर अली ने डाक्टरो को धन्यवाद देते हुये कहा आप सब के प्रयास से बच्चेदानी बचने से उनकी पत्नी अब मां बन सकेगी।