लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रो सुनीता मिश्रा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे “सतर्कता जागरूकता अभियान-2022” के तहत गुरुवार को बिजनौर इलाके के चंद्रावल गांव में दौरा किया गया । कार्यक्रम में गृह विज्ञान विद्यापीठ के शिक्षकगण सहित शोध छात्रों ने गांव के लोगों को ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत’ विषय पर बातचीत कर पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूक किया।

यह भी पढ़ें : लखनऊ: बीबीएयू में विशेष व्याख्यान का हुआ आयोजन 

विवि के मुख्य सतर्कता अधिकारी और विभागाध्यक्ष प्रो सुनीता मिश्रा ने बताया कि भ्रष्टाचार एक बीमारी की तरह है जिसे जड़ से समाप्त करने की आवश्यकता है। तभी भारत एक विकसित देश बनने की ओर अग्रसर होगा।

उन्होंने कहा कि हमें भ्रष्टाचार एवं कालाबाजारी के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा। इस दिशा में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है । शिक्षा के माध्यम से ही हम जागरुक और सतर्क बनेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *