लखनऊ : रेलवे यात्रियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगने जा रहा है। दस साल बाद एक बार फिर रेलवे खान-पान के सामान महंगे करने जा रहा है। जानकारों की माने तो, चाय से लेकर खाने की थाली तक में दो से तीन गुना तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार हो गया है। लखनऊ के अलावा मुरादाबाद, अंबाला, दिल्ली और फिरोजपुर डिवीजन ने अपने – अपने प्रस्ताव तैयार कर लिए है। प्रस्ताव तैयार करने के लिए बाहर के रेट के अलावा IRCT के रेट को लिया जाता है। पांचों डिवीजन से तैयार प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। वहां से सहमति मिलने के बाद अगले महीने से रेलवे में चाय से लेकर पीने का पानी तक महंगा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : Horoscope: मेष,कर्क समेत इन दो राशि वालों को मिलेंगे धन लाभ के अच्छे अवसर
बतादें, नियमों के मुताबिक जोनल रेलवे हर दस साल पर स्टेशन पर बिकने वाली खाने की कीमतों का निर्धारण करता है। आखरी बार 2012 में कीमत बढ़ाई गई थीं। DRM एस के सपरा ने बताया कि नियमों के अनुसार रेट निर्धारित किये दस साल पुरे हो गए है, जिसके चलते मुख्यालय से नया प्रस्ताव मांगा गया था।