लखनऊ : राजधानी लखनऊ में आधी रात को बर्थडे बॉय का केक काटते हुए वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता है। ऐसा ही एक वीडियो लखनऊ के 1090 से सामने आया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ युवक 1090 चौराहे पर केक साफ करते दिखाई दे रहे हैं।
लखनऊ के 1090 चौराहे पर कुछ युवकों ने बर्थडे केक काटा और सड़क पर फैला दिया, मौजूद पुलिस इंस्पेक्टर ने युवकों को डांटते हुए उनसे ही केक और सड़क साफ करवाई। #WATCH #ViralVideo @Uppolice #Trending pic.twitter.com/JaA0mBjkCL
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) November 5, 2022
बतादें, यह वीडियो बीती रात शुक्रवार का है, रात को कुछ लोगों ने 1090 चौराहे पर बर्थडे पार्टी मनाई और केक काटा। केक काटने के बाद युवकों ने उसे बीच सड़क पर फैला दिया। गंदगी देख वहां मौजूद पुलिस इंस्पेक्टर ने युवकों को डांटते हुए उनसे ही केक और सड़क साफ करवाई। पुलिस इंस्पेक्टर ने युवकों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिया, अगर दुबारा इस तरीके की प्रक्रिया करते हुए पाया गया तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।
लखनऊ पुलिस के इंस्पेक्टर के द्वारा उठाए गए इस कदम की लोग सराहना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं की, बीच सड़क पर ऐसे बर्थडे मनाना बिल्कुल गलत है।
जानकारी के मुताबिक, गौतम पल्ली थाना क्षेत्र में तैनात इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने कल रात कुछ युवको को बीच सड़क हुड़दंग करते हुए देख तो वहां पहुंच गए। युवक केक काटने के बाद एक दूसरे के चेहरे पर लगा रहे थे। इसके बाद उन्होंने केक को बीच सड़क पर फैला दिया। जिसपर पर इंस्पेक्टर ने युवकों को डांटा और कहा कि यह तरीका बिल्कुल गलत है। घर बना रखे हो। वहां मौजूद सभी लोगों ने गलती मानते हुए इंस्पेक्टर के कहने पर सड़क को साफ किया। सुधीर अवस्थी एसएचओ गौतम पल्ली ने युवकों को हिदायत दी और कहा दोबारा कभी ऐसा किसी चौराहे पर मत करना।