लखनऊ (जीके न्यूज) : लखनऊ ट्रैफिक पुलिस की ओर से चलाए जा रहे यातायात माह के अवसर पर राजाजीपुरम में स्थित सिटी मोंटसरी स्कूल में शनिवार को
यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
पुलिस उपायुक्त यातायात रईस अख्तर ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की सीख दी। उन्होनें कहा कि हेलमेट लगाकर सुरक्षित वाहन चलाने, ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करने, बाइक और कार के कागजात हमेशा दुरुस्त रखने, अपने बाएं से चलने, ट्रैफिक सिग्नल का नियमानुसार पालन करने, रोड पार करते समय जेब्रा लाइन का ध्यान रखने के साथ ही बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाए और न ही चलाने दें। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशे में किसी को वाहन न चलाने दें समेत कई नियमों की जानकारी दी ।
यह भी पढ़ें : हजरतगंज के होटल एक्जीक्यूटिव में लगी भीषण आग, दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
इस मौके पर यातायात निरीक्षक घनश्याम सिंह , ट्रैफिक वार्डन गिरिजेश कुमार, नीरज सिंह ,अंशु दीक्षित , विनय कुमार,दानिश और मारूति सुजुकी से एहतेशाम,समेत स्कूल स्टाफ मौजूद रहा ।