लखनऊ : फिल्म अभिनेत्री व यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ के कार्यक्रम के लिए दो दिन के दौरे पर राजधानी लखनऊ में हैं। अपने इस दो दिवसीय दौरे में वह कई सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।
सबसे पहले वह सुबह बिजनौर और औरंगाबाद प्राथमिक विद्यालय में शामिल हुईं। यहां उन्होंने बच्चों से शैक्षिक गुणवत्ता की बात करते हुए स्कूल में सुविधाओं कि जानकारी ली। सोमवार की सुबह वह निगोहां के लालपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचीं और बच्चों के पोषण आहार के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गांव की आरती से बात की और पूछा कि बच्चों को पोषण आहार के रूप में क्या खिलाती हैं? आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का वजन व लंबाई भी नापी गई। इसके लिए 11 बच्चे आए थे।
बतादें, प्रियंका को 2016 में ‘ग्लोबल यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर’ के रूप में नियुक्त किया गया। वह भारत में जिन प्रमुख यूनिसेफ अभियानों से जुड़ी हुई हैं, उनका लक्ष्य किशोरियों और युवतियों को जीवन कौशल, उद्यम और नेटवर्किंग के कौशल का प्रशिक्षण देकर उन्हें मजबूत बनाना है।
वह बच्चों के अधिकारों तथा लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मीडिया पैनल चर्चाओं में भी भाग लेती रहती हैं। उन्होंने यूनिसेफ के अभियानों का प्रचार करने में भी मदद की है। प्रियंका चोपड़ा के कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण महिलाएं और बच्चे भी उनसे मिलकर काफी खुश हुए।