लखनऊ : वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में परिसर में मिले कथित शिवलिंग के पूजा वाली याचिका पर आज होने वाली सुनवाई टल गई है। ज्ञानवापी परिसर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने, पूरा परिसर हिंदुओं को सौंपने और वहां मिले आदि विश्वेश्वर महादेव के कथित शिवलिंग की पूजा-अर्चना की मांग पर आज फैसला आना था।
यह भी पढ़ें : मोहनलालगंज: फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए 8 वर्षीय मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम
मगर, सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट महेंद्र कुमार पांडे के अवकाश पर थे। इसके चलते अगली तारीख 14 नवंबर दे दी गई है। वादी पक्ष की ओर से विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह विसेन की पत्नी किरन सिंह द्वारा फास्ट ट्रैक कोर्ट में शिवलिंग को पूजने से संबंधित याचिका डाली गई थी।
अखिलेश-ओवैसी मामले में आज आ सकता है फैसला:-
आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत कई लोगों पर कथित शिवलिंग और वजूखाने पर भड़काऊ बयान देने और लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था। दिए गए भडकाऊ बयानों पर सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए दाखिल प्रार्थना पत्र पर आज कोर्ट का आदेश आ सकता है।