लखनऊ : लखनऊ के कई प्रतिष्ठित खाद्य दुकानों पर मिलावटी व खराब पदार्थों का उपयोग कर खाने की चीजें बना कर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उनके खिलाफ कई शिकायतें मिलने पर एफएसडीए ने सभी के खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच को भेजे। जांच में नमूना फेल होने के बाद कुक्कू द ढ़ाबा, रामआसरे स्वीट्स, फेयरफील्ड होटल सहित 14 प्रतिष्ठान पर खराब खाना बेचने पर जुर्माना लगाया गया है। एडीएम सिटी पूर्वी अमित कुमार की कोर्ट ने उन सभी पर कुल 9.36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, जिसे 30 दिन में जमा करना होगा।

यह भी पढ़ें : बाराबंकी: चलती ट्रेन में फंसा यात्री, 100 मीटर तक दौड़ कर शंटमैन मंटू ने बचाई जान

सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि पिछले दिनों अलग-अलग प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए थे। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एडीएम कोर्ट में वाद किया गया। कोर्ट के आदेश में 14 प्रतिष्ठान पर जुर्माना लगाया गया है। जिन खाद्य पदार्थों के नमूने गलत लेबल के साथ रहे हैं। उनमें खोवा, मेवा मिठाई, दूध, जीरा, पनीर, पिन्नी मिठाई आदि शामिल हैं। इसके अलावा परिसर के अंदर स्वच्छता नहीं मिलने पर भी जुर्माना लगाया गया है। एफएसडीए ने बृहस्पतिवार को भी 18 खाद पदार्थों के नमूने लेकर जांच को भेजे हैं। जो शहर के अलग-अलग इलाकों से लिए गए। इन नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जिन प्रतिष्ठानों के नमूने फेल हुए हैं उनमें: रामआसरे हलवाई, हीरा कूल कार्नर पान दरीबा, सिंह होटल एंड मिष्ठान भण्डार, मनोरंजन स्वीट हाउस, कालिका स्वीट्स, फेयरफील्ड मेरियट, कुक्कू द ढाबा, संजय कुमार मोहनलालगंज, ताज डेयरी, राजेन्द्र पनीर वाले, दीप रेवडी एंड नमकीन भंडार शामिल हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *