लखनऊ : शंटमैन ने चलती ट्रेन के साथ 100 मीटर तक दौड़ कर ट्रेन के पहिए के नीचे आने से एक यात्री को बचा लिया। शंटमैन की हिम्मम और मुस्तैदी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। उसकी बहादुरी के लिए उसे रेलवे अधिकारियों की ओर से सम्मानित भी किया गया।
मामला बाराबंकी स्टेशन का है। गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस अपने प्लैटफॉर्म से चल चुकी थी, उसी दौरान एक यात्री ने दौड़ते हुए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन उसका पैर फिसल गया और वह नीचे फंस गया। वह पहिए के नीचे आता उससे पहले प्लैटफॉर्म पर मौजूद शंटमैन मंटू ने दौड़कर उस यात्री का हाथ पकड़ लिया। मंटू चलती ट्रेन के साथ करीब 100 मीटर तक दौड़ता रहा, और बाकी लोगों से बोल कर ट्रेन को रोकने के लिए कहा। उसकी आवाज सुन रेलवे के बाकी स्टॉफ भी सक्रिय हुए और ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन के रुकते ही आरपीएफ उप निरीक्षक रोहित कुमार और जीआरपी इन्स्पेक्टर परवेज अली खान की सहायता से यात्री को बाहर निकाला गया। यात्री को ज्यादा चोटें नहीं आई थीं। प्राथमिक उपचार के बाद उसको जाने दिया गया। इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने मंटू की सराहना करते हुए उसको सम्मानित किया।