लखनऊ। उन्नाव जिले के पुरवा क्षेत्र में शुक्रवार 5 फरवरी को चौरी-चौरा कांड के शताब्दी वर्ष समारोह कार्यक्रम में ग्राम पंचायत लंगरपुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० गंगा चरण अवस्थी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम का संयोजन खण्ड विकास अधिकारी एवम खण्ड शिक्षाधिकारी ने किया। इसके साथ ही PS एवं UPS लँगरपुर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी उपस्थित गणमान्यों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरवा विधायक प्रतिनिधि द्वारा की गई और मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी पुरवा उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से कई सम्मानित समाज सेवी, ग्राम वासी व शिक्षक सम्मिलित रहे।

 

यह भी पढ़ें: अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने सभी DM व BSA को भेजा पत्र, निजी स्कूलों के पुन: संचालन के दिए निर्देश

बता दें खण्ड शिक्षाधिकारी महोदय द्वारा सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आह्वान किया गया कि हम अपने शहीदों को सदा अपने दिलों में जिंदा रखेंगे। उन्होंने कहा कि शहीदों की चिताओं में हर बरस मेले लगेंगे और  वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन वेद तिवारी और आलोक अवस्थी द्वारा किया गया।https://gknewslive.com

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *