लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा, शिक्षा निदेशक, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक सभी जिलाधिकारियों और बीएसए को पत्र भेजा है। पत्र में बताया गया है कि गृह मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय की ओर से कोविड-19 को देखते हुए निर्धारित मानकों और शर्तों के अनुसार स्कूलों के फिर से संचालन के लिए एसओपी के क्रम में सभी परिषदीय और निजी स्कूलों की कक्षाओं के पुन: संचालन के लिए प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराया गया था। इसके तहत शासन में विचार के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के कक्षा छह से आठ के बच्चों के लिए दस फरवरी से स्कूल खोलने के आदेश दिए गए हैं, जबकि कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए स्कूल एक मार्च से खुलेंगे। आदेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि सभी स्कूलों का संचालक कोविड नियमों का पालन करते हुए होगा।
यह भी पढ़ें: 18 मार्च को जारी होगी पंचायत चुनाव की अधिसूचना, चारों पदों की एक साथ वोटिंग
स्कूलों में तैयारी पूरी, होगा नियमों का पालन
केंद्रीय मंत्री के बयान से आभास था कि कक्षा छह से आठ के बच्चों का शिक्षण कार्य दस फरवरी से शुरू हो जाएगा। अब आदेश भी आ गया है। स्कूलों में सारी तैयारियां पूरी हैं। बच्चों के बैठने के बीच निर्धारित दूरी, मास्क सहित सभी नियमों का पालन कराया जाएगा। सभी स्कूल संचालकों से अपील है कि स्कूल आने वाले बच्चों को अपने परिवार का सदस्य मानकर उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें।https://gknewslive.com