लखनऊ: निजधामवासी बाबा जयगुरुदेव जी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी, इस समय के युगपुरुष पूरे समरथ सन्त सतगुरु उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने ग्वालियर में दिए संदेश में बताया कि आजकल घर-घर में रोज झगड़ा, रुपया पैसा में बरकत नहीं होती, बनते-बनते काम बिगड़ते आदि समस्याएं बनी रहती हैं। तो आराम पाने के लिए सभी लोग जयगुरुदेव नाम की ध्वनि अपने-अपने घरों में बोलना और परिवार वालों को भी बुलवाना शुरू कर दो।
ये आपके जान-अनजान में बने कर्मों की वजह से आई तकलीफों में प्राथमिक चिकित्सा की तरह आपको आराम दिलाएगी। सतसंग में आने वालों को नाम दान देकर उन्हें स्थाई उपचार का तरीका भी बताऊंगा। वो पांच नाम आपको किसी को बताने नहीं हैं। जो लोग एक घंटा सुबह-शाम जयगुरुदेव नाम की ध्वनि बोलने, बुलवाने लगे वो बता रहे कि शारीरिक मानसिक कष्टों में बहुत कमी हो गई, लड़ाई-झगड़ा भी उतना नहीं होता, रुपया-पैसा में भी अब बरकत दिखाई पड़ रही है। आप भी परीक्षा लेकर देख लो। ऐसे बोलना रहेगा-जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयजय गुरुदेव।