लखनऊ। मोहनलालगंज के सिसेंडी इलाके की लचर विद्युत आपूर्ति को देखते हुए प्रबंध निदेशक मध्यांचल द्वारा विद्युत उपकेन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिये गयें थे। जिसके बाद शुक्रवार को अधिशासी अभियंता ने एसडीएम मोहनलालगंज से पावर हाउस के लिए भूमि आवंटित करने के पत्र लिखा। इसके अलावा अधिशासी अभियंता ने उन्य संबंधित अधिकारीयों को भी पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ें: निगोहां टोल प्लाजा पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण कर, किए गए चश्मे वितरित

मोहनलालगंज में स्थित 33/11 केवी उपकेन्द्र से सिसेंडी इलाके के लिए बिजली की आपूर्ति की जाती हैं। लेकिन उपकेन्द्र से निर्गत ग्यारह केवी सिसेंडी पोषक की लम्बाई चालिस किलोमीटर होने व बिजली के जर्जर तारो के होने के चलते उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति कम मिलने के साथ ही बिज़ल की समस्या इलाके में बनी रहती हैं। बिजली की समस्या को देखते हुए प्रबंध निदेशक मंध्याचल विद्युत वितरण ने सिसेंडी मे 33/11 केवी उपकेन्द्र बनाए जाने के निर्देश दिये थे। ताकि ग्यारह केवी की लम्बाई कम की जा सके और विद्युत की समस्या झेल रहे उपभोक्ताओं को राहत दी जा सके। प्रबंध निदेशक के निर्देश के बाद अधिशासी अभियंता आरएन वर्मा ने उपजिलाधिकारी विकास सिंह को पत्र लिखकर पावर हाऊस के लिए भूमि उपलब्ध कराने की माँग की, शुक्रवार को अधिशासी अभियंता ने जूनियर इंजीनियर राजेश सिंह व सहायक अभियंता निर्माण खण्ड लेसा एनडी मौर्य के साथ सिसेण्डी पहुंचे व विद्युत उपकेन्द्र के लिए तीन जगह भूमि का निरिक्षण कर अधिकारीयो को अवगत कराया, वहीं सिसेण्डी के लोगों ने उपकेन्द्र स्थापित करने के लिए हर तरह की मदद की बात अधिकारियों से कहीं हैं।https://gknewslive.com

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *