लखनऊ (जीके न्यूज) : प्राइमरी स्कूल में पेड़ गिरने से चोटिल होकर भर्ती हुई मासूम संध्या को सोमवार अस्पताल से छुट्टी मिल गई। नया जीवन पाकर घर पहुची संध्या से मिलने के लिये गांव के ग्रामीणों के साथ उसके साथ पढ़ने वाली सहेलियां पहुची जिन्हें देखकर संध्या बेहद खुश नजर आई। वही घर पहुची संध्या ने अपनी चीजों को दिखाने के लिये अपने मामा से कहा।

यह भी पढ़ें : Lucknow: प्रदेश में फिर हुए तबादले, पांच एसीपी के कार्यक्षेत्र में किया गया बदलाव 

उतरांवा गौसनगर के रहने वाले कैलाश की 9 साल की भांजी संध्या 1 अक्टूबर को उतरांवा स्थित प्राइमरी स्कूल में पेड़ गिरने बुरी तरह जख्मी हो गई थी। आर्थिक स्थिति खराब होने पर इलाज नही करा पा रहे थे। जिसकी प्रमुखता से खबर समाचार पत्रों ने प्रकाशित की थी। इसके बाद संध्या की मदद के लिये काफी लोग आगे आये और वही मोहनलालगज के निजी अस्पताल विद्या हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के संचालक डाक्टर विवेक ने आगे आकर निःशुल्क इलाज का बीड़ा उठाकर 16 अक्टूबर को अपने अस्पताल में बेसुध हालत में संध्या को भर्ती कर इलाज शुरू किया। जिसके बाद संध्या की हालत में दिन बा दिन तेजी से सुधार आने लगा और अस्पताल में ही संध्या उठकर खड़ी हो गई और अपने पैरों पर चलने लगी। अस्पताल के संचालक डाक्टर विवेक त्रिपाठी ने बताया कि 28 दिन बाद संध्या के स्वस्थ होने पर सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। आगे कुछ दिन तक घर पर भी दवाएं चलेगी। सोमवार संध्या के अस्पताल से छुट्टी मिलने पर समाजसेवी अनुपम मिश्रा व शिव नारायण बाजपेई ने विद्या अस्पताल पहुचकर संध्या से मिलकर उसके लिये गर्म कपड़े लेकर पहुचे और संध्या को दिये।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *