लखनऊ : भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह आज यानी बुधवार को कलामंडपम सभागार में संपन्न होगा। भातखण्डे संगीत संस्थान के विश्वविद्यालय बनने के बाद ये पहला दीक्षांत समारोह होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।12वां दीक्षांत समारोह कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप में नृत्याचार्य पदमश्री पुरू दक्षिचि मौजूद रहेंगे। इस कार्यकर्म में कुल 155 स्टूडेंट्स को पदक और डिग्री देने के साथ ही विद्यालय में 11 से 15 नवंबर तक चले विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

इसमें बीपीए तबला से नीलांचल पांडेय को तीन, एमपीए गायन के छात्र अनुराग वर्मा को चार और एमपीए बांसुरी के छात्र मुकेश कुमार को तीन मेडल दिये जायेंगे। कथक नृत्य एमपीए के छात्र पृथ्वी सिंह को आठ अलग-अलग मेडल से सम्मानित किया जाएगा। तो वहीँ एमपीए गायन के कर्नूरी हरीश को पंडित वामन राव सडोलीकर स्वर्ण पदक, शीला सक्सेना स्वर्ण पदक, सुरेन्द्र कुमार सक्सेना स्वर्ण पदक, पंडित श्रीकृष्ण नारायण रातंजनकर रजत पदक समेत चार पदक मिलेंगे। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय कुलपति रोशन जैकब, कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्य अतिथि पुरू दधिचि दीक्षांत समारोह की स्मारिका और भारतीय कलाकार विवरण पुस्तिका का विमोचन करेंगे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *