लखनऊ: सूबे में आगामी उपचुनाव को लेकर सियासी आंधी एक बार फिर तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपने अपने तरीके से चुनाव प्रचार में लगी हुई है. उप चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल एड़ी-चोटी का जोर लगाए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप चुनावों की कमान अपने हाथ में ले ली है. सभी बड़ी चुनावी सभाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं संबोधित करेंगे। यूपी सीएम मैनपुरी, रामपुर और खतौली तीनों जगहों पर जनसभा करेंगे। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री तथा सांसद और विधायक भी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।
यह भी पढ़ें; HIMANSHI FOUNDATION ने उठाया जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का जिम्मा
आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यूपी में होने वाले उप चुनावों के लिए कमर कस ली है। सीएम योगी आदित्यनाथ की कमान में ये चुनाव लड़े जाएंगे। पार्टी ने नेताओं को बूथ प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी है। बीजेपी नेता इन सभी सीटों के लिए गली-मोहल्ले में घूम-घूमकर प्रचार करेंगे। बीजेपी कार्यकर्ता और नेता मतदाताओं के घर-घर जाकर अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे।