लखनऊ : अयोध्या में 41 वां रामायण मेला आयोजित किया जा रहा है। चार दिनों तक चलने वाले इस मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। रामायण मेला अयोध्या में 27 नवंबर से 30 नवंबर तक रामकथा पार्क में आयोजित किया जायेगा। जिसका उद्घाटन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और समापन यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।
यह भी पढ़ें : मोहनलालगंज: प्रदेश में दिखा डेंगू का कहर, एक ही मोहल्ले में दो लोगों की मौत
रामायण मेला समित संयोजक आशीष कुमार मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक, मेले में पहली बार भगवान राम विवाह उत्सव का आयोजन किया जायेगा।
रामायण मेले में रामायण से संबंधित अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया जायेगा ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को भी उभरने का मौका मिले। रामायण मेले मे प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच रामलीला, रामकथा और संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। वहीँ 7 से 9 बजे के बीच संस्कृत विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।