लखनऊ : हजरतगंज स्थित UPCB (उत्तर प्रदेश कोआवरेटिव बैंक) से 146 करोड़ फ्राड के मामले में साइबर क्राइम टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। साइबर क्राइम की टीम ने बाराबंकी के आदमपुर कोठी निवारी 50 हजार रुपये के इनामी साइबर हैकर रवि वर्मा को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साइबर थाना पुलिस के मुताबिक 15 अक्टूबर को कोआपरेटिव (UPCB) बैंक से 146 करोड़ साइबर हैकर की मदद से दूसरों के खोंतो में ट्रान्सफर किये गये। जिसके बाद मुख्य आरोपी आरएस दुबे और उसके साथी सागर चौहान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें : मनुष्य का भोजन मांसाहार नही, शाकाहार है: बाबा उमाकांत जी महाराज

इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव ने बताया की, जांच में सामने आया कि पूर्व बैंक कर्मचारी आरएस दुबे ही रवि को लेकर बैंक गया था। जहां रवि ने बैंक में हैकिंग डिवाइस की मदद से बैंक के गोपनीय डेटा को हैक कर अपने साथियो को रिमोट एक्सिस कंट्रोल दे दिया। जिसके बाद बैंक का पैसा अन्य लोगों के खाते में भेजा गया। हालांकि समय रहते खाते फ्रीज कराने से पैसा कोई निकाल नहीं सका था। इससे पहले उसके साथी साइबर एक्सपर्ट सतीश कुमार को गिरफ्तार किया था। अन्य की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *