लखनऊ : मोहनलालगंज के सिसेंडी क्षेत्र में रविवार को कवरेज कर लौट रहे यूट्यूब चैनल के पत्रकार को जबरन रोक कर दो बाइक सवार दबंगो ने सरेराह जमकर पिटाई करते हुये वीडियों बना लिया।पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद लोगो को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी बाइको पर सवार होकर मौके से भाग निकलें।पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद आरोपी समेत तीन अज्ञात के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश में जुट गयी है।
यह भी पढ़ें : तेज बुखार से पीड़ित छात्रा ने लोहिया में इलाज के दौरान तोड़ा दम
मोहनलालगंज के भाटनखेड़ा निवासी उत्तम शर्मा ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया वो एक निजी यूट्यूब चैनल में जिला संवाददाता है,रविवार की दोपहर तीन बजे के करीब सिसेंडी क्षेत्र में जन समस्याओ की कवरेज कर बाइक से लौट रहा था,तभी उत्तरगांव के अम्बालिका इंजीनियरिंग कालेज के पास दो बाइको से आये चार अज्ञात दबंगो ने उसे जबरन रोक लिया ओर बिना कुछ कहे बाइक से घसीटकर सरेराह लात घुसो व थप्पड़ो से पीटने लगे,इस दौरान दबंगो ने उसको पिटते हुये वीडियों भी बनाया।चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद लोगो को मौके पर आता देख आरोपी दोबारा अवैध लकड़ी कटान की कवरेज करने पर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।पीड़ित ने पुलिस को बताया एक आरोपी महेश निवासी भदेसुवा थाना मोहनलालगंज को पहचानता है जो अवैध रूप से लकड़ी कटान का काम करता है,कुछ दिन पहले अवैध कटान की कवरेज करने पर धमकाया भी था।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर एक नामजद समेत तीन अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।