लखनऊ : पब्लिक बसों का किराया बढ़ाकर घाटों से उबरने की कोशिश में लगा उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग अब शादी के लिए बसों को किराय पर देने की प्लानिंग कर रहा है। परिवहन विभाग ने घोषणा की है कि, कोई भी अपनी शादी में राजधानी लखनऊ में चलने वाली ई-बसों को बरातियों के लिए बुक कर सकता हैं। परिवहन विभाग ने इसके लिए पूरी प्लानिंग भी बना ली है, और इस तरह उत्तर प्रदेश सरकारी बसों को शादी के लिए देने वाला पहला राज्य बन गया है।
यह भी पढ़ें : तापसी पन्नू की नई फिल्म ‘Blurr’ सीधे ओटीटी पर होगी रिलीज, यहां पढ़िए रिलीज डेट
बतादें, कि परिवहन विभाग की बसों को बुक करने के लिए आवेदन के साथ ही शादी का कार्ड और तय किराया भी जमा करना होगा। बसों को दो शिफ्ट 12 और 24 घंटे के लिए बुक किया जा सकता है। 12 घंटे के लिए ₹14000 जबकि 24 घंटे के लिए ₹28000 का भुगतान करना पड़ेगा। इन बसों को केवल शहर के अंदर ही बारात ले जाने के लिए बुक किया जा सकेगा। क्योंकि शहर के बाहर अभी कोई चार्जिंग प्वाइंट नही है।