लखनऊ : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इस साल आई अभिनेत्री की फिल्म ‘शब्बास मिट्ठू’ और ‘दोबारा’ दोनों ही फिल्में बॉक्स आफिस पर फ्लॉप साबित हुई। वहीं, अब तापसी ने फ्लॉप फिल्मो का रिकॉर्ड बनाने से बचने के लिए अपनी नई फिल्म ‘ब्लर’ को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर जारी कर रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है।
https://www.instagram.com/reel/ClSy1fXoqGC/?igshid=YzdkMWQ2MWU=
तापसी पन्नू ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘जो नजर आता है उससे कहीं अधिक हमेशा रहता है।’ अजय बहल और पवन सोनी द्वारा लिखित और जी स्टूडियोज, आउटसाइडर्स फिल्म्स और एखेलन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित ‘ब्लर’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें तापसी पन्नू और गुलशन देवैया मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ‘ब्लर’ की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है और उसके संघर्षों का अनुसरण करती है। फिल्म में तापसी पन्नू गायत्री का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी जुड़वां बहन की मौत की जांच करने की कोशिश करते हुए धीरे-धीरे अपनी दृष्टि खो रही है। बता दें, अजय बहल द्वारा निर्देशित ‘ब्लर’ का प्रीमियर हिंदी में जी5 पर 9 दिसंबर को रिलीज होगा।