लखनऊ (जीके न्यूज) : रायबरेली के बछरावा थाना क्षेत्र के सुदौली गाॅव निवासी मजदूर वासुदेव अपनी पत्नी शिव कुमारी व मासूम बेटे सुशील(7वर्ष) के साथ साइकिल से निगोहाँ के नरायनखेड़ा गांव में अपने मौसा के घर तिलक समारोह में शामिल होने गया था,जहां से देर रात 10:00बजे के करीब घर वापस जा रहा था,नगराम मोड़ के पास लखनऊ से रायबरेली जा रही तेज रफ्तार डीसीएम ने साइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद तीनो छिटककर डीसीएम के नीचे आ गये।दुर्घटना में मासूम सुशील की मौके पर मौत हो गयी ओर पिता वासुदेव व शिव कुमारी गम्भीर रूप से घायल हो गये।
यह भी पढ़ें : टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दम्पत्ति को इलाज के लिये सीएचसी भेजने के साथ मासूम के शव को कब्जे में लेकर परिजनो को घटना की सूचना दी।दुर्घटना के बाद डीसीएम को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया।जिनके मौके पर आने पर पुलिस ने मृतक मासूम के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।वही सीएचसी में डाक्टर ने दम्पत्ति की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया,जहां दोनो की हालत नाजुक बनी हुयी है।इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया मृतक मासूम के मामा सुजीत की तहरीर पर डीसीएम समेत अज्ञात चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया गया है।