लखनऊ: जनपद के चांदा कोतवाली के छापर गांव में बारात में शामिल होने गए युवक को डीजे की धुन पर नाचने को लेकर हुए विवाद में लड़की के गांव वालों ने बुरी तरह से पीट दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाराती और वर पक्ष के लोग उसे इलाज के लिए गया जिला अस्पताल ले गए, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। इस बीच युवक को पीटने वाले लोग फरार बताए जा रहे हैं। घटना से बारातियों में आक्रोश है। रंग में पड़ा भंग डीजे की धुन पर नाचने में बाराती ऐसे मदहोश हुए कि घरातियों की इज्जत लेने पर तुल गए। अश्लीलता करने पर लड़की पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बाराती की हत्या कर दी। शादी का माहौल मातम में बदल गया। पुलिस ने लड़के पक्ष की तहरीर पर लड़की पक्ष वालों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
चांदा कोतवाली क्षेत्र के भरखरे गांव की बारात में हुई घटना
जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भरखरे गांव से बारात चांदा कोतवाली के छापर गांव गई हुई थी। जहां पर रामसकल की बेटी पूजा की शादी बीते गुरुवार को नियत थी। द्वार पूजा पर दूल्हे के साथ बारात में आए अनिल पुत्र रमेश जमकर नाच रहा था , बताया जा रहा है कि इस दौरान वी शराब के नशे में थे। इसी दौरान अश्लील हरकत पर लड़की पक्ष के लोग नाराज हो गए और आपा खो बैठे । लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। अनिल की मौत के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया।