लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने आख़िरकार माफी मांग ली। दरअसल, सपा नेता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु ब्रह्मलीन संत अवैद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अनुराग भदौरिया के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में तहरीर दी थी। बीते दिनों, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अनुराग भदौरिया की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी थी।
वीडियो जारी कर मांगी माफ़ी
सपा प्रवक्ता ने एक वीडियो जारी कर शुक्रवार (25 नवंबर) को अपना पक्ष रखा। भदौरिया ने वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वो कह रहे हैं कि, देश के सभी संवैधानिक पद पर बैठे महानुभावों का सम्मान करता हूं। यूपी के मुख्यमंत्री जी और उनके गुरु का भी मैं आदर और सम्मान करता हूं। 11 नवंबर को एक टीवी डिबेट के दौरान भी मैंने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि किसी की भावना को ठेस न पहुंचे। बावजूद किसी की भावनाएं आहत होती है, तो मैं इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।’