लखनऊ: संयुक्त किसान मोर्चा के माध्यम से अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में हजारों की संख्या में किसान पहुंचेंगे। महापंचायत में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे। इसमे किसानों के कई मुद्दे भी उठाए जाएंगे। सरकार पर आरोप लगाते हुए भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। सरकार द्वारा उनकी जमीन कब्जाने की साजिशें की जा रही हैं। सरकार कभी खेतों में कटीले तारों को लगाने के लिए प्रतिबंधित करती है तो कभी ट्रैक्टर ट्राली पर। किसान इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मालिक ने कहा, ”लखीमपुर की हिंसा वाले मामले की जांच भी सही दिशा में नहीं बढ़ रही है। उस जांच में अब किसानों को फंसाने का काम हो रहा है. जैसे ही सबूत पुख़्ता होते जा रहे हैं वैसे ही अधिक से अधिक किसानों को उसमें बुक कर दिया जा रहा है, जिससे इस केस को अंज़ाम तक ले जाया जा सके। घायलों को मुआवज़े की बात की गई थी लेकिन सरकार ने आज तक एक भी रुपया नहीं दिया।”