लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की संरक्षक व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में ट्वीट कर भाजपा सरकार को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा है किदेश में लगातार बढ़ती महंगाई से गरीब जनता परेशान है, लेकिन सरकार को कोई फिक्र नहीं है.
1. देश में व्याप्त गरीबी व पिछड़ेपन के लाचार जीवन में महंगाई की मार तथा बेरोजगारी से त्रस्त मेहनतकश लोग हर दिन आटा, दाल-चावल व नमक-तेल आदि के महंगे दाम को लेकर सरकार को कोसते रहते हैं, किन्तु वह इसका जवाब देने व उपाय ढूंढने के बजाय ज्यादातर खामोश बनी रहती है, ऐसा क्यों? (1/3)
— Mayawati (@Mayawati) November 26, 2022
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा”1. देश में व्याप्त गरीबी व पिछड़ेपन के लाचार जीवन में महंगाई की मार तथा बेरोजगारी से त्रस्त मेहनतकश लोग हर दिन आटा, दाल-चावल व नमक-तेल आदि के महंगे दाम को लेकर सरकार को कोसते रहते हैं, किन्तु वह इसका जवाब देने व उपाय ढूंढने के बजाय ज्यादातर खामोश बनी रहती है, ऐसा क्यों?