लखनऊ (जीके न्यूज)। मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में बेशकीमती सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर कराये गये पक्के निर्माण को शुक्रवार को नगर पंचायत समेत राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से ढहा दिया।ईओ ने अवैध कब्जा धारक को जुर्माने समेत कड़ी कार्यवाही की चेतावनी थी।
यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: रेलवेकर्मी के घर से जेवरात उड़ाने वाले अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज
ज्ञात हो मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में नगर पंचायत के मऊ ग्राम के ग्रामीणो ने डीएम सूर्यपाल गंगवार से गांटा स०-1732 रकबा-0.289हेक्टेयेर जो कि सरकारी अभिलेखो में ग्राम समाज दर्ज है उक्त भूमि पर किशन यादव निवासी मऊ समेत अन्य लोगो पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कराये जाने की शिकायत की थी।डीएम ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य को अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिये थे,जिसके क्रम में शुक्रवार को तहसीलदार आनन्द कुमार तिवारी व ईओ विनय द्विवेदी ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से सरकारी जमीन पर कब्जा कर कराये गये अवैध पक्के निर्माणो को ढहा दिया।ईओ विनय द्विवेदी ने दोबारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने पर जुर्माने के साथ ही कड़ी कानूनी कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी।