लखनऊ (जीके न्यूज)। मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में डीसीपी दक्षिणी राहुल राज ने एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंसी व तहसीलदार आनन्द तिवारी,प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर मातहतो को त्वरित निस्तारण के निर्देश दियें।वही निगोहां थाने पर एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी की मौजूदगी में शिकायते सुनी।

मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में डीसीपी दक्षिणी राहुल राज से रामचन्दर,विक्रांत रावत,रामकुमार निवासीगण नेवलखेड़ा ने बताया उनके गांव में स्थित गाॅटा स०-245 की भूमि जो कि सरकारी अभिलेखो में नाली दर्ज है जिससे दर्जनो घरो का गंदा पानी निकलता है उक्त नाली को प्रापर्टी डीलर ने दीवार बनाकर बंद कर दिया है,जिससे घरो की पानी निकासी बाधित हो गयी ओर काफी परेशानी हो रही है।डीसीपी ने राजस्व व पुलिस की सयुक्त टीमो को मौके पर जाकर जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत मोहनलालगंज कस्बे के दर्जनो निवासियों ने करते हुये उत्पाति बंदरो के आतंक से छुटकार दिलाये जाने की मांग करते हुये बताया बड़ी सख्या में कस्बे के मोहल्ले में पहुंचने वाले बंदरो का झुंड आये दिन महिलाओ व बच्चो पर हमला कर घायल कर रहा है,जिससे लोगो में दहशत है।डीसीपी ने वन क्षेत्राधिकारी को टीमें बुलाकर उत्पाति बंदरो को पकड़ने के निर्देश दियें।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *