लखनऊ: उपचुनाव को लेकर विरोधी पार्टियां बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साध रही हैं. अब बसपा प्रमुख मायातवी ने भी बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने अपने आधिकारिक अकाउंट पर ट्वीट करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बयान का हवाला देते हुए अपनी बात कही है.
1. देश की जेलों में गरीब, अशिक्षित एवं कमजोर वर्ग के मामूली अपराधों वाले विचाराधीन कैदियों की भरमार है जिनकी हालत अधिकतर दयनीय व अमानवीय है जो अपने लोकतांत्रिक देश के लिए दुःख व चिन्ता की बात है। इसके निदान हेतु मानवीय दृष्टिकोण व कानून के राज की सही प्रक्रिया व कार्रवाई जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) November 27, 2022
मायावती ने रविवार की सुबह ट्वीट कर लिखा, “देश की जेलों में गरीब, अशिक्षित एवं कमजोर वर्ग के मामूली अपराधों वाले विचाराधीन कैदियों की भरमार है, जिनकी हालत अधिकतर दयनीय व अमानवीय है. जो अपने लोकतांत्रिक देश के लिए दुःख व चिन्ता की बात है. इसके निदान हेतु मानवीय दृष्टिकोण व कानून के राज की सही प्रक्रिया व कार्रवाई जरूरी.”