लखनऊ : यूपी के मदरसों में कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति पर केंद्र सरकार की ओर से रोक लगा दी गई है। केंद्र सरकार की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक यह नियम 2022-23 सत्र में ही लागू होगा। प्रदेश में मदरसों में पढ़ने वाले आठवीं तक के बच्चों को 1000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती थी। पिछले सत्र मदरसों में पढ़ने वाले 8वीं कक्षा तक के लगभग छह लाख छात्रों को छात्रवृत्ति मिली थी।
यह भी पढ़ें : रायबरेली: दो ट्रकों की भीषण टक्कर में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर रूप से घायल
केंद्र सरकार का कहा है कि, निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत पहली से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई मुफ्त कर दी गई है। इसलिए आठवीं कक्षा तक के बच्चों को छात्रवृत्ति देने का कोई मतलब नहीं है। अब प्री-मैट्रिक स्कालरशिप सिर्फ कक्षा नौ और 10 के पात्र विद्यार्थियों को मिलेगी।बतादें, अल्पसंख्यक विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है कि शिक्षा के अधिकार के तहत कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई मुफ्त है। विद्यार्थियों को अन्य जरूरी वस्तुएं भी सरकार की ओर से दी जाती हैं। इसी के चलते यह निर्णय लिया गया है। अब केवल 9वीं एवं 10 के छात्रों को ही छात्रवृत्ति दी जाएगी और उन्हीं के आवेदन अग्रसारित किए जाएं।