लखनऊ : आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत नवयुग कन्या महाविद्यालय राजेन्द्र नगर लखनऊ के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेडरिवन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय की अध्यक्षता में किंग जॉर्ज मेडिकल विश्व विद्यालय के कम्युनिटी मेडिसिन एवं पब्लिक हेल्थ विभाग के माध्यम से महाविद्यालय की छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया| छात्राओं के द्वारा रेडरिवन का प्रतीक बनाकर उस पर कैंडिल लगा कर जलाया गया जिससे सभी लोग जागरूक हो सकें| मुख्य वक्ता एवं विशिष्ट वक्ता का स्वागत प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय द्वारा तथा रेडक्लब के सदस्यों द्वारा किया गया|

कार्य क्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण के द्वारा प्रारंभ किया गया . इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट एवं पब्लिक हेल्थ के. जी.एम. यू लखनऊ के असिस्टेंट प्रोफेसर डा राजीव मिश्र रहें उन्होंने अपने संबोधन में छात्राओं को बताया कि एड्स के प्रति जागरूकता ही बचाव है जागरूकता से ही अपने और अपनों को बचाया जा सकता है|और इसी कार्य क्रम के साथ सड़क सुरक्षा अभियान के विषय में भी छात्राओं को बताया गया|

यह भी पढ़ें : नगर निकाय चुनाव : 48 जनपदों के निकायों के वार्डों का आरक्षण जारी

इसी विभाग की डा गुंजन भार्गव द्वारा पी. पी. टी. के माध्यम से एच. आई. वी. और एड्स के विषय में विस्तृत आकड़ों के माध्यम से एन. सी .पी द्वारा जारी संकलन रिपोर्ट के माध्यम से जागरूकता लाने की कोशिश की गयी| कम्युनिटी मेडिसिन एवं पब्लिक हेल्थ की डा अनुरिमा सैनी द्वारा रोड सेफ्टी के विषय में बताया गया रिस्क फैक्टर्स. ट्रैफिक कन्ट्रोल पुलिस आदि के न होने से,लेन डिस्प्ले, अनट्रेंड ड्राइवर, ओवरलोडिंग आदि पर पावरप्वांइट के माध्यम से रोड सेफ्टी के विषय में जागरूक किया गया| कार्यक्रम के अंत में छात्राओं से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी किया गया तथा जो प्रतिभागी विजयी छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया| इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा वन्दना द्विवेदी. डा. नेहा अग्रवाल, डा प्रतिमा घोष तथा अन्य सम्मानित प्रवक्ताएं छात्राएं उपस्थित रहीं कार्यक्रम का संचालन लवी मिश्रा ने किया

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *