लखनऊ : राजधनी लखनऊ हजरतगंज में स्थित यूपी को-ऑपरेटिव बैंक का मुख्यालय एक बार फिर बड़ी साजिश का शिकार हो गया है। बीते दिनों बैंक से 1.46 करोड़ के साइबर फ्रॉड का प्रयास किया गया था, और अब इस बैंक में शनिवार को शार्ट-सर्किट से आग लग गई। आग देखते ही कर्मचारियों ने फायर इंस्टिग्यूशर से उस पर काबू करने का प्रयास करने के साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

यह भी पढ़ें : आजम खान के खिलाफ दर्ज हुआ एक और मुकदमा,चुनाव आयोग को बोला-भांड

एमडी वरुण मिश्र से मिली जानकारी के मुताबिक, सफाई कर्मी ने आठवें तल पर स्थित रिकार्ड रूम से धुआं निकलते देख इसकी सुचना बाकि स्टाफ को देने के साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया। कर्मचारियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसी दौरान दमकल की टीम मौके पर पहुंची और थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड टीम से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रारम्भिक जांच में ट्यूब लाइट से शार्ट सर्किट होने से आग लगने की बात सामने आई है। मामले की जाँच की जा रही है। हालांकि, इस घटना में कोई भी फाइल नहीं जली है, किसी भी रिकॉर्ड या सबूत को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *