लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के खिलाफ एक जनसभा में महिलाओं को लेकर ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ के मामले में रामपुर जिले के गंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता शहनाज बेगम ने आरोप लगाया है कि 29 नवंबर को गंज थाना क्षेत्र के शुतुरखाना में सपा उम्मीदवार आसिम राजा के समर्थन में आयोजित एक जनसभा के दौरान आजम खान ने कहा था कि ‘जो आज तुम्हारे और हमारे साथ हुआ है। चार सरकारों में मैंने ऐसा किया होता, तो बच्चों, तुम्हारी मुस्कुराहट की कसम खाकर कहता हूं, बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले ये पूछता कि पूछ लो आजम खान से कि बाहर निकलना भी है कि नहीं।’ शिकायत में आरोप लगाया है कि आजम खान ने महिलाओं के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर उन्हें लज्जित और अपमानित किया है।
चुनाव आयोग को बोला भांड
सपा पार्टी के नेता आज़म खान अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड करने जा रहे हैं, जिसे वो कभी याद करना नहीं चाहेंगे। हम सभी जानते हैं कि, आज़म पर विभिन्न मामलों में कई मुक़दमे दर्ज हैं। कुछ में वो सजा काट चुके हैं तो कई में बेल पर हैं। लेकिन, ताजा खबर ये है कि सपा नेता आजम खान मुकदमों के ‘शतकवीर’ बनने की तरफ बढ़ रहे हैं। आजम की फिसलती जुबान और लफ्जों को सुनने के बाद कई बार तो ये लगता है कि, कहीं वो जानबूझकर तो ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करते। हालिया मामले में आज़म ने चुनाव आयोग को ‘भांड’ बोल दिया है।